शातिर अपराधी गिरफ्तार

*ब्रेकिंग न्यूज*


कानपुर नगर थाना महाराज पुर सघन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी मोहित उर्फ गोलू पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया बताते चले कि उपनिरिक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह थाना महराज पुर हेड कांस्टेबल हरिराम राकेश कुमार दिवेदी के साथ मे राधे ढाबा के पास चेकिंग करते हुए मोहित उर्फ गोलू को पकड़ा जिसके पास से नगद, 2190 रुपये व कार्बन कम्पनी का कीपैड मोबाइल, पीली धातु का टीका लाकेट, बेसर, टाप्स,सफेद धातु का खाडूआ अंगूठी तोड़िया विछिया, आदि बरामद किया मोहित उर्फ गोलू नगरा थाना महाराजपुर का निवासी हैं जिसके ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमे थाना महाराजपुर में दर्ज है। सवांददाता अमित कुमार